नाहनः पालमपुर व सोलन नगर निगम चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस ने जिला मुख्यालय नाहन में जश्न मनाया. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुन्नूघाट क्षेत्र में लोगों को लड्डू वितरित कर कांग्रेस आलाकमान को जीत के लिए बधाई दी. इस दौरान सोलंकी ने जहां प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब सोलन के बाद डॉ. बिंदल 2022 में नाहन से भी बोरिया-बिस्तर समेटेन की तैयारी कर लें.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जताया आभार
अजय सोलंकी ने कहा कि सोलन व पालमपुर निगम निगम के चुनाव में हुई जीत के लिए वह कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही पालमपुर व सोलन की जनता का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया.
सोलंकी ने सोलन नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए डॉ. राजीव बिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि सोलन की जनता ने डॉ. बिंदल को जवाब दे दिया है और अब नाहन की जनता भी उन्हें आईना दिखाने को तैयार है. आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक बिंदल नाहन से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी कर लें, क्योंकि पिछले 2 चुनाव से नाहन की जनता को जो सपन दिखाए गए हैं, अब वह उससे भलि भांति परिचित हो चुके हैं.
'जयराम सरकार का जाना भी तय'
इस दौरान प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी ने जयराम सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा के हालात यह हो गए थे कि मुख्यमंत्री को भी वॉर्ड और गलियों में खुद प्रचार के लिए उतरना पड़ा. चुनाव में मौजूद सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन बावजूद इसके जनता ने पालमपुर व सोलन में सरकार को आईना दिखाया है. ऐसे में अब 2022 में प्रदेश से जयराम सरकार का जाना तय है क्योंकि जनता सरकार को सबक सिखाने के मूड में है.
ये भी पढ़ें-कोविड टीकाकरण अभियान का अनुराग ठाकुर ने किया निरीक्षण