नाहन: भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी 128वीं जयंती पर देशभर में याद किया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन में बीजेपी एससी सेल का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने डॉ. आंबेडकर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
डॉ. अंबेडकर जयंती पर सम्मेलन में पहुंचे राजीव बिंदल इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि समाज के शोषित वर्ग को साथ लेकर चलना हमारा दायित्व है और तभी समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है. सम्मेलन में संविधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि अंबेडकर ने समाज के शोषित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किये.
डॉ. अंबेडकर जयंती पर सम्मेलन में पहुंचे राजीव बिंदल बिंदल ने मोदी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में देश में जिन पांच स्थानों पर भीमराव आंबेडकर के स्मारक बनवाए. इन स्थानों में आंबेडकर का जन्म स्थान, निर्वाण स्थान शामिल है. केंद्र सरकार की तारीफ में राजीव बिंदल ने कहा कि देश को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग का विकास किया है.
बता दें कि 14 अप्रैल 1891 को जन्मे भीमराव आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हो गया था. भीमराव आंबेडकर भारतीय अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया. इसके अलावा उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया.