पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत बनोर, माजरा, नघेता, भडाणा आदि पंचायतों में पिछले कई सालों से अधर में लटके भवन का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. पिछले 7 दिनों में 50 लाख से अधिक लागत से तैयार हुए भवन में लेंटर डाले गए हैं.
माजरा के धौला कुआं में 30 लाख की लागत से भवन तैयार किया जा रहा है. नघेता पंचायत में दस भडाणा पंचायत में 10 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहे भवन के लेंटर डाला गया है. वहीं, बनोर पंचायत में 10 लाख की लागत से भवन तैयार किया जा रहा है.
पांवटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यह काम पिछले कई समय से अधर में लटके हुए थे. उन्होंने कहा कि धौला कुआं पंचायत भवन का लेंटर डल चुका है. नघेता और भडाणा पंचायत में भी लेंटर डाल दिया गया है. साथ ही बनोर पंचायत सामुदायिक भवन का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है और जल्दी ही वह भी तैयार किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को शादी पार्टी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं रहेगी. काफी समय से की जा रही ग्रामीणों की मांग अब लगभग पूरी हो चुकी है.
कुल मिलाकर ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक भवन की बिल्डिंग ना होने की वजह से गांव में लोगों को फंक्शन करने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी. वहीं, अब इनके इन भवनों के बनने से लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा.