नाहन: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को हाल ही में फतह करने वाला सिरमौरी बेटा शुक्रवार को अपने घर पहुंचा. पैतृक गांव पहुंचने पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसी बीच विवेक ठाकुर ने अपनी तीन महीने की बच्ची को पहली बार गले लगाकर खूब दुलार किया.
एवरेस्ट विजेता विवेक ठाकुर टीम के साथ एवरेस्ट विजेता विवेक ठाकुर जानकारी के अनुसार, 22 मई 2019 को विवेक ठाकुर ने एवरेस्ट फतह किया था और उसी दिन उनके घर बेटी ने जन्म लिया. विवेक ठाकुर एवरेस्ट फतेह कर शुक्रवार को अपने घर पहुंचे हैं. रेणुका तीर्थ से सटे छोटे से गांव बडोन निवासी विवेक ने अपने साथियों के साथ नेपाल से एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की थी.
अपनी तीन महीने की बेटी को देख भावुक हुए विवेक 30 मार्च को उन्हें राष्ट्रीय ध्वज और एनएसजी ध्वज देकर दिल्ली से रवाना किया गया था. विवेक एवरेस्ट फतह करने निकली 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनें. टीम सदस्यों ने 8848 मीटर की ऊंचाई का ये सफर करीब दो महीने में पूरा किया.
अपनी तीन महीने की बेटी को देख भावुक हुए विवेक बता दें कि विवेक ठाकुर ने साल 2012 में पैरा मिलिट्री फोर्स में सब इंस्पेक्टर पद पर सेना में सेवाओं की शुरुआत की थी. वर्ष 2015 में उन्हें एनएसजी में ब्लैक कैट कमांडो के पद पर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया. उन्होंने यहां से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे उन्होंने साकार भी किया.
ये भी पढे़ं-प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने के विरोध में वकील, मंडी प्रशासनिक बैंच के बाहर दिया धरना