हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 और 16 मार्च को पांवटा साहिब के दौरे पर सीएम, सभी तैयारियां पूरी

पांवटा साहिब में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिवसीय पांवटा साहिब के दौरे पर रहगे. पांवटा साहिब के तारूवाला मैदान से 3:20 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए वापसी पर निकलेगे और 3:45 पर शिमला पहुंचेंगे.

CM will Visit Paonta Sahib
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा साहिब के दौरे पर रहगे.

By

Published : Mar 14, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 4:13 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिवसीय पांवटा साहिब के दौरे पर रहेंगे. 15 और 16 मार्च को पांवटा साहिब में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी.

शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 मार्च को सुबह 8:30 बजे शिमला से पांवटा साहिब के लिए रवाना होंगे और 8:55 पर पावटा साहिब पहुंचेंगे. इसके बाद तारुवाला मैदान से कार्यसमिति की बैठक के बाद 9:15 पर होटल पहुंचेंगे. पूरा दिन बैठक में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम के लिए लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के विश्राम गृह में रुकेंगे. इस दौरान सीएम 7 से 8 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बलदेव तोमर ने बताया कि दूसरे दिन 16 मार्च को प्रात 9 से 3 बजे तक मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की बैठक में भाग लेंगे. 3 बजे मुख्यमंत्री होटल से तरुवाला मैदान के लिए रवाना होंगे. पांवटा साहिब के तारूवाला मैदान से 3:20 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना होंगे और 3:45 पर शिमला पहुंचेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे और कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल खुद कार्यों का जायजा लेंगे. सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. इस आयोजन में सभी कमियों को पूरा करने के लिए रोहित चौधरी अपनी युवा टीम के साथ काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का खौफ: पड्डल मैदान सील, मेन गेट पर पर पुलिस तैनात

Last Updated : Mar 14, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details