नाहन: सिरमौर जिला में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत बाग पशोग में प्रदेश का पहला शी हाट बनाया गया है. इस शी-हाट की विशेषता यह है कि इसके रखरखाव से लेकर सभी काम ग्रामीण महिलाओं की ओर से किया जाएगा. यह प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किया गया है. इसमें पहाड़ी खानों से लेकर अनेक प्रकार के स्थानीय उत्पाद भी उपलब्ध होंगे.
सीएम जयराम करेंगे लोकार्पण
इस शी-हाट का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 दिसंबर को ऑनलाइन करेंगे. इसको लेकर विधायक पच्छाद रीना कश्यप ने शी-हाट में तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद क्षेत्र में महिला आत्मनिर्भरता की दिशा में अनूठा प्रयास किया गया है. इससे यहां की महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा और साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा.