पांवटा साहिब: सिरमौर जिले की बदहाल सड़कों का कायाकल्प जल्द ही होनेवाला है. प्रदेश सरकार ने सिरमौर की बदहाल सड़कों की मरम्मती के लिए 450 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. दरअसल ईटीवी भारत ने सिरमौर जिले की बदहाल सड़कों को प्रमुखता से शासन और प्रशासन के सामने लाया था. सरकार से बजट स्वीकृत होने के साथ ही सड़कों की मरम्मती के कार्य शुरू हो गए हैं.
ETV BHARAT की खबर का असर, सिरमौर की बदहाल सड़कों को मिला सीएम जयराम का तोहफा
सिरमौर जिले की सड़कों की समस्याओं को लगातार दिखाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने करोड़ों का बजट दिया गया है. खबर का असर होते ही नेशनल हाईवे सड़कों पर मरम्मती का कार्य भी शुरू हो गया है.
बता दें कि बरसात के दिनों में पांवटा साहिब का नेशनल हाईवे और ग्रामीण सड़क की खस्ता हालत को देखकर लोग अपने वाहन पर सही सलामत घर पहुंचाना खुश नसीबी समझते थे. सड़कों में गड्ढे तालाबों का रूप ले चुके थे. लोगों की समस्या का समाधान के लिए सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद अब नेशनल हाईवे की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो गया है.
पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने एक बैठक के दौरान सिरमौर की सड़कों की सुध लेने के लिए करोड़ों के बजट दिए हैं. पांवटा से आंज-भोज को जोड़ती सड़क का मरम्मत जल्द शुरू करवाया जाएगा. इसके अलावा देवी नगर नवादा को जोड़ती सड़क का मरम्मत कार्य और पांवटा के आस पास के लिंक रोड का भी मरम्मती कार्य जल्द शुरू होगा ताकि आने वाले समय में लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.