पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कुल्हाल नहर में समा गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
नहर में गिरी कार, सर्च ऑपरेशन जारी...नहीं चल पाया कितने लोग थे सवार - कुल्हाल नहर
पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कुल्हाल नहर में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम लगातार कार सवारों की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार करीब एक बजे पेश आया है. कार के नहर में गिरते ही मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग भी नहर के किनारे कार सवारों की तलाश में जुटे हैं. हादसे के कारणों और गाड़ी में कितने लोग सवार थे ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सायर उत्सव, घरों में बने लजीज पकवान