नाहन: उपमंडल पावंटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को पांवटा साहिब में एक हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन सीट बेल्ट की वजह से चालक की जान बच गई. इस हादसे ने सबक दिया है यदि यातायात नियमों का पालन किया जाए, तो जान बच सकती है.
बिजली के खंबे से टकराकर गाड़ी के उड़े परखच्चे, सीट बेल्ट ने बचाई चालक की जान
पांवटा साहिब हाईवे पर भूपपुर के समीप नाहन के रहने वाले एक शख्स की कार सड़क किनारे बिजली पोल के साथ जा टकराई. सीट बेल्ट ने बचाई चालक की जान.
सोमवार को पांवटा साहिब हाईवे पर भूपपुर के समीप नाहन के रहने वाले एक शख्स की कार सड़क किनारे बिजली पोल के साथ जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा जानलेवा हो सकता था. लेकिन सीट बेल्ट की वजह से चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई.
हादसे में घायल नाहन के रहने वाले कश्यप चंद को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. कुल मिलाकर यह हादसा उन लोगों के लिए सबक दे गया है जो यातायात नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान समझते हैं और दिखावे की कोशिश में यह भूल जाते हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन ही जिंदगी पर भी भारी पड़ सकता है.