नाहन: शिलाई-रोनहाट नेशनल हाइवे-707 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. रोनहाट के समीप अंबोटा में निजी कंपनी की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में घायल व्यक्ति को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार निजी कंपनी की एक बोलेरो कैंपर शिलाई से रोहनाट की तरफ जा रही थी. इसी बीच अंबोटा क्षेत्र के समीप गाड़ी को साइड में खड़ा कर 2 व्यक्ति अक्षय व मनोज कंपनी का पोल लगाने के लिए जगह देख रहे थे. वहीं 21 वर्षीय अमित कुमार गाड़ी के अंदर ही बैठा था.