हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मनोहर हत्याकांड: नाहन में बीजेपी ने दिया धरना, राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर दागे कई सवाल

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मनोहर मर्डर को लेकर हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार पर जमकर बोला है. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के एक भी मंत्री ने इस घटना की निंदा नहीं की है. पढे़ं पूरी खबर...

BJP protest over Manohar murder case In sirmaur
मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2023, 5:45 PM IST

हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

नाहन:मनोहर मर्डर केस को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है. पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच खूब सियासी बयानबाजी भी हो रही है. प्रदेश भर में भाजपा ने आज इस हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डॉ. राजीव बिंदल ने इस मुद्दे पर सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र के अंदर जो दर्दनाक व भयावह घटना हुई, उसके लिए शब्द ढूंढने मुश्किल हैं. दलित परिवार के युवक मनोहर की हत्या करने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े करके नाले में फेंक दिए गए. यह कोई साधारण घटना नहीं है. हिमाचल प्रदेश देवभूमि होने के साथ-साथ वीर भूमि भी है. हम देवी-देवताओं का खौफ रखते हैं, लेकिन जिस तरीके के साथ उस युवक का शरीर टोटे-टोटे किया गया, वह हिमाचल की संस्कृति के उपर भयानक कुठाराघाट है.

राज्यपाल को ज्ञापन भेज मामले में एनआईए की जांच की मांग:दरअसल, हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नाहन में दोपहर 2 बजे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. हिंदू आश्रम से लेकर एडीसी कार्यालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ए.डी.सी. सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज मामले में एनआईए की जांच की मांग की. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चिंता की बात तो यह है कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार चल रही है. एक दिन, दो दिन, तीन दिन, चार दिन कोई बयान नहीं आ रहा. मुख्यमंत्री व सरकार को क्या इस बात का कष्ट और चिंता नहीं है कि युवक के बूढ़े माता-पिता की लाठी कौन बनेगा. प्रदेश किस दिशा में जा रहा है. जब चंबा में जनमानस खड़ा हो गया और आवाज बुलंद की, तब जाकर पुलिस की नींद खुली.

'सवाल यह नहीं है कि जिन्होंने यह बबर्रतापूर्ण हत्या की, वह गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सवाल यह है कि जिस व्यक्ति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, वो किस बैकग्राउंड का आदमी है. गांव में जाने पर लोगों ने बताया कि 200-250 बीघा सरकारी जमीन पर आरोपी का कब्जा है. उसके पास अथाह करोड़ों रूपए की संपत्ति है. एक मकड़वाल परिवार से 3 बीघा का मालिक वो इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक कैसे है. ये अनेक प्रकार के सवाल खड़े होते है. इन सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए सरकार को चिंता करनी चाहिए.':-डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, हिमाचल

'सरकार पूरी तरह से बन गई संवेदनहीन':डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार इन सवालों की चिंता करने की बजाय हत्याकांड को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है. पिछले कल से सरकार के मंत्रियों में होड़ लगी है कि बीजेपी इस मामले का राजनीतिकरण न करे. एक भी मंत्री ने यह नहीं कहा कि क्या सब गलत हुआ है और हम इसकी निंदा करते हैं, लेकिन इसके विपरीत मंत्री बीजेपी की भर्त्सना करने में लगे हैं. बिंदल ने कहा कि बीजेपी को तो जो कहना है, वह कहो, लेकिन एक अतीक जैसा साम्राज्य जिसने बनाया है, उसके लिए आप क्या कर रहे हैं. वर्तमान सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बन गई है.

'सरकार यदि नहीं चेतेगी, तो जनमानस लेगा अपनी अंगड़ाई':बिंदल ने कहा कि भाजपा को धरना प्रदर्शन करने की क्या आवश्कता थी, हमें क्या आवश्यकता थी कि पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाते, बल्कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ही पहले दिन पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहिए था. हेलीकॉप्टर से तो जा सकते थे, लेकिन नहीं गए, यह सब चिंतनीय है. मेरा प्रदेश किस दिशा में जा रहा है, उसको निर्धारित करना जरूरी है. कानून व्यवस्था जिनके हाथ में हैं, वो यदि इस बात की भी चिंता नहीं कर रहे कि इतनी बड़ी घटना को मामूली सी घटना मानकर चल रहे हैं, तो यह गंभीर विषय है और पूरा जनमानस खड़ा हो गया है. सरकार यदि नहीं चेतेगी, तो जनमानस अपनी अंगड़ाई लेगा और सरकार को चेताना जनमानस को आता है.

ये भी पढ़ें:Manohar Murder Case : चंबा जाने के सवाल को टाल गए सीएम सुखविंदर, अभी तक मनोहर के घर नहीं पहुंचा सरकार का एक भी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details