नाहन:मनोहर मर्डर केस को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर है. पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच खूब सियासी बयानबाजी भी हो रही है. प्रदेश भर में भाजपा ने आज इस हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डॉ. राजीव बिंदल ने इस मुद्दे पर सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र के अंदर जो दर्दनाक व भयावह घटना हुई, उसके लिए शब्द ढूंढने मुश्किल हैं. दलित परिवार के युवक मनोहर की हत्या करने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े करके नाले में फेंक दिए गए. यह कोई साधारण घटना नहीं है. हिमाचल प्रदेश देवभूमि होने के साथ-साथ वीर भूमि भी है. हम देवी-देवताओं का खौफ रखते हैं, लेकिन जिस तरीके के साथ उस युवक का शरीर टोटे-टोटे किया गया, वह हिमाचल की संस्कृति के उपर भयानक कुठाराघाट है.
राज्यपाल को ज्ञापन भेज मामले में एनआईए की जांच की मांग:दरअसल, हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नाहन में दोपहर 2 बजे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. हिंदू आश्रम से लेकर एडीसी कार्यालय तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ए.डी.सी. सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज मामले में एनआईए की जांच की मांग की. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चिंता की बात तो यह है कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार चल रही है. एक दिन, दो दिन, तीन दिन, चार दिन कोई बयान नहीं आ रहा. मुख्यमंत्री व सरकार को क्या इस बात का कष्ट और चिंता नहीं है कि युवक के बूढ़े माता-पिता की लाठी कौन बनेगा. प्रदेश किस दिशा में जा रहा है. जब चंबा में जनमानस खड़ा हो गया और आवाज बुलंद की, तब जाकर पुलिस की नींद खुली.
'सवाल यह नहीं है कि जिन्होंने यह बबर्रतापूर्ण हत्या की, वह गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सवाल यह है कि जिस व्यक्ति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, वो किस बैकग्राउंड का आदमी है. गांव में जाने पर लोगों ने बताया कि 200-250 बीघा सरकारी जमीन पर आरोपी का कब्जा है. उसके पास अथाह करोड़ों रूपए की संपत्ति है. एक मकड़वाल परिवार से 3 बीघा का मालिक वो इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक कैसे है. ये अनेक प्रकार के सवाल खड़े होते है. इन सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए सरकार को चिंता करनी चाहिए.':-डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, हिमाचल