हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रीना कश्यप ने किया वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों के दिए ये निर्देश

पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. विधायक रीना कश्यप ने अधिकारियों को मौके जाकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को समस्या के समाधान व फौरी राहत राशि भी जारी करने की बात कही है.

photo
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 7:24 AM IST

राजगढ़: जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. विधायक रीना कश्यप में कहा कि एक ओर जहां वैश्विक महामारी से पूरा देश संकट में है, वहीं आजकल जगह-जगह हो रही बारिश से किसानों और बागवानों को भी नुकसान हो रहा है.

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में काफी नुकसान

बारिश के चलते किसानों व बागवानों को नुकसान हुआ है. टिक्कर रोड में बादल फटने से मलवा लोगों के मकानों में घुस गया था. विधायक रीना कश्यप ने अधिकारियों को मौके जाकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को समस्या के समाधान व फौरी राहत राशि भी जारी करने की बात कही है.

लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश

इसके इलावा क्षेत्र में जो भी सड़कें भारी बारिश से बंद या प्रभावित हुई है. उन्हें दुरुस्त करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. विधायक रीना कश्यप ने कहा कि प्रभावित लोगों व किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: शिमला के IGMC में एक महीने की बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details