हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने सिरमौर बीजेपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की बात, कार्यकर्ताओं से की ये अपील

सिरमौर जिला के भाजपा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जनती तक पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.

अनुराग ठाकुर ने सिरमौर बीजेपी से  की बात
अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 17, 2020, 9:09 PM IST

नाहन: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को सिरमौर जिला के भाजपा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया.

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कोरोना आपदा में लोगों को राहत पहुंचाए जाने व सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से देशवासियों को राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार अनेकों उपाय कर रही है. पीएम मोदी ने देश को इस आपदा से राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ से ज्यादा का राहत पैकेज दिया है.

अनुराग ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं का पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए व्यापक जागरूकता व पात्र परिवारों को संबंधित केंद्रों तक ले जाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. इस आपदा के समय में यही मानवता की सच्ची सेवा होगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. इस आपदा की स्थिति से देशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया है.

पढ़ें:सरकारी डिपो के आटे में निकली छिपकली, सवालों के घेरे में डिपो संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details