शिलाई:एकल विद्यालय शिलाई में वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. वार्षिक उत्सव में स्थानीय पंचायत सचिव गोपाल मिंटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
एकल समिति ने फूल मालाएं डालकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, ततपश्चात मुख्यअतिथि द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वल्लित कर वार्षिक उत्सव का आगाज किया, मंच संचालक नारदा ठाकुर ने मुख्यअतिथि सहित पंडाल में बैठे लोगों को एकल समिति के उद्देश्य, नीति, व कार्यकारणी की रूपरेखा से अवगत करवाने के बाद आयोजन को आगे बढ़ाया.
मुख्य अतिथि सचिव गोपाल मिंटा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में पंचमुखी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, अंग्रेजी भाषा की दौड़ में बच्चों के अंदर शिष्टाचार के लिए पंचमुखी शिक्षा का होना जरूरी है. इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को एकल विद्यालय जरूर भेजें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश की हैं वह प्रशंसनीय हैं. पंचायत में सैकड़ों विकासात्मक स्कीमें चल रही हैं जिन्हें ग्रामसभा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.