पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पुलिस ने नशा मुक्ति के खिलाफ डीएसपी सोमदत्त के नेतृत्व में जबरदस्त मुहिम चलाई है, जिसमें पुलिस ने नशा माफियाओं की कमर तोड़ दी है. मुहिम के चलते पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसे हुए है.
पांवटा साहिब में 887 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज
सिरमौर में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिला पुलिस ने नशा मुक्ति के खिलाफ मुहिम चलाई है, जिसमें पुलिस ने गश्त के दौरान व्यक्ति से 887 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बीती रात पुरूवाला पुलिस ने गश्त के दौरान भुंगरनी चौक के समीप जगदीश चंद्र चौपाल शिमला निवासी के कब्जे से 887 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछताछ जारी है. डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने लोगों से अपील की है कि नशा मुक्ति के खिलाफ पुलिस की इस मुहिम का हिस्सा बने और नशा तस्करों को पकड़ने में पुलिस की मदद करें.