नाहन:जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में 85.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला सिरमौर के 6 विकास खंडों के 84 पंचायतों में वीरवार देर शाम तक वोट डाले गए. इस दौरान मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी मतदान केंद्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी.
डीसी ने बताया कि तीसरे चरण में 90049 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 47192 पुरूषों व 42857 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार नाहन विकास खंड में 85.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. जबकि शिलाई विकास खंड में 82.49 प्रतिशत, राजगढ 85.76 प्रतिशत, पांवटा साहिब में 86.10 प्रतिशत, पच्छाद 87.17 प्रतिशत व संगडाह में 85.91 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
'नाहन विकास खंड में कुल 13396 लोगों ने मतदान किया'
डीसी ने बताया कि नाहन विकास खंड में कुल 13396 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6863 पुरूष व 6533 महिलाओं ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त शिलाई विकास खंड में कुल 11768 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6520 पुरूष व 5248 महिलाओं ने मत डाले.