नाहन: नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कोरोना संक्रमित आरोपी के फरार (Covid positive accused absconding from Paonta sahib) होने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस के पांच जवान सस्पेंड (police personal suspended in absconding case from Paonta Sahib) किए गए हैं. एएसपी बबिता ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल विभागीय जांच बिठाई गई है.
बता दें कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अस्पताल के कोविड वार्ड से 9 फरवरी को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कोरोना संक्रमित आरोपी वीरेंद्र के फरार होने के मामले में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा में तैनात पूरी टीम को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है. आरोपी की सुरक्षा में 5 पुलिस जवान तैनात थे, जिन्हें शुक्रवार को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गई है. जांच की जिम्मे संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह को सौंपी गई गई है.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में हरियाणा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद तीनों आरोपियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे. इनमें से एक आरोपी वीरेंद्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. उसकी निगरानी के लिए पुलिस के 5 जवानों को आरोपी की सुरक्षा में तैनात किया गया था, लेकिन आरोपी 9 फरवरी को पुलिस कस्टडी से सिविल अस्पताल से फरार हो गया.
इसके बाद से पुलिस की टीमें हरियाणा, उत्तराखंड में आरोपी की तलाश में जुटी है. अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. लिहाजा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में पुरुवाला पुलिस थाने के अंतर्गत 5 जवानों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि आरोपी के सिविल अस्पताल से फरार होने के मामले में पुलिस के 5 जवानों को निलंबित (police personal suspended in absconding case) किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें:सीएमओ के ट्रांसफर पर सवाल, 18 दिन बाद रिटायर होने वाले डॉक्टर को भेजा गया किन्नौर