हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाहन के 40 मतदान केंद्र संवेदनशील और 22 अतिसंवेदनशील घोषित: डीसी सिरमौर

By

Published : Jan 12, 2021, 6:24 PM IST

जिला सिरमौर में पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने मतदान केंद्रों की सूची जारी की. सूची में विकास खंड नाहन में 40 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, जबकि 22 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है

जिला सिरमौर
जिला सिरमौर

सिरमौर/नाहन: जिला सिरमौर में पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मतदान केंद्रों की सूची जारी की. सूची में विकास खंड नाहन में 40 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, जबकि 22 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विकास खंड नाहन के 40संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की जो कि निम्न हैं.

ग्राम पंचायत चाकली में रा.व.मा. पाठशाला निहोग, चाकली व रा.प्रा. पाठशाला भौग को संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत सुरला में रा.प्रा. पाठशाला तारापुरचासी संवेदनशील, जबकि रा.व.मा.पाठशाला सुरला को अति संवेदनशील घोषित किया है.

ग्राम पंचायत बिक्रमबाग में रा.व.मा. पाठशाला बिक्रमगबाग को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत आम्बवाला-सैनवाला में रा.प्रा. पाठशाला बोगरिया, आम्बवाला को संवेदनशील,

ग्राम पंचायत क्यारी में रा.प्रा.पाठशाला झाझड, रा.प्रा.पाठशाला बोरली कमरा नंबर 2 को संवेदनशील, जबकि कमरा नंबर 1 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में रा.व.मा. पाठशाला त्रिलोकपुर व रा.प्रा.पाठशाला मीरपुर कोटला अति संवेदनशील है.

ग्राम पंचायत कोटला मोलरके रा.प्रा.पाठशाला बाना कोटी को संवेदनशील घोषित किया गया है.

कालाआंब में पांच मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील

कालाआंब में पांच मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है, जिसमें रा.प्रा.पाठशाला मोगीनंद, रा.व.मा.पाठशाला मोगीनंद, रा.प्रा. पाठशाला सुकेती, कालाअंब, रा.उ.पाठशाला कालाअंब शामिल है.

ग्राम पंचायत कौलावालाभूड में रा.व.मा.पा. पाठशाला कौलावालाभूड व रा.प्रा.पाठशाला ड़ागवाला अतिसंवेदनशील घोषित किया है.

ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ीमें रा.प्रा. पाठशाला जंगलाभूड, रा.प्रा. पाठशाला कंडईवाला, बर्मा पापड़ी को संवेदनशील,

ग्राम पंचायत पालियों में रा.प्रा.पाठशाला भोगपुर सिंबलवाला, रा.प्रा. पाठशाला पालियों, अंधेरी को अति संवेदनशील,

ग्राम पंचायत सलानी कटोला में रा.प्रा. पाठशाला महोलिया कटोला को संवेदनशील,

ग्राम पंचायत बनेठी में रा.व.मा.पाठशाला बनेठी, रा.प्रा.पाठशाला कटोरड, शिल्ली को संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत पनारमें रा.प्रा. पाठशाला पनार व पंचायत घर पनार को संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत नेहरस्वार में 2 मतदान केंद्र संवेदनशील है, जिसमें रा.प्रा.पाठशाला चलाना व पंचायत घर नेहरस्वार शामिल है.

ग्राम पंचायत ददाहू में 3 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित है, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला चूली, रा.व.मा. पाठशाला ददाहू का कमरा नंबर 1 व 3 शामिल है.

ग्राम पंचायत पराड़ा में रा.मा. पाठशाला पन्याली संवेदनशील घोषित है.

ग्राम पंचायत रामाधौणमें 2 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिसमें रा.व.मा. पाठशाला रामा व धौण के कमरा नंबर 1 शामिल है. ग्राम पंचायत मातर में रा.प्रा. पाठशाला नलका व संभालका संवेदनशील है.

ग्राम पंचायत महीपुर में रा.उ.पा. पाठशाला महीपुर, रा.व.मा.पा. बेचड का बाग, रा.प्रा. पाठशाला के कमरा नंबर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत कमलाड़ में रा.प्रा. पाठशाला कशेलग को अति सवेंदनशील घोषित किया गया है

ग्राम पंचायत कटाहशीतला में 2 मतदान केंद्र अतिसवेंदनशील है, जिसमें पंचायत घर कटाह शीतला व रा.प्रा. पाठशाला शिरू माईला शामिल है.

ग्राम पंचायत देवनी में रा. प्रा. पाठशाला लाल पीपल संवेदनशील है.

ग्राम पंचायत बगड़में राजकीय माध्यमिक पाठशाला दीद बगड़ संवेदनशील, जबकि ग्राम पंचायत पंजाहल में रा.मा.पा. शेर बडोल को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत धगेडा में रा.प्रा. पाठशाला बालका बराटल व धगेड़ा कमरा नंबर 1 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत नाहनमें रा.प्रा. पाठशाला खजुरना व जाबल का बाग कमरा नंबर 1, ग्राम पंचायत नावणी में रा.व.मा.पा. जमटा कमरा नंबर 1, ग्राम पंचायत सैन की सैर में रा.प्रा. पाठशाला चबाहां कमरा नंबर 1 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

विकास खंड संगडाह में 6 मतदान केंद्र संवेदनशील

इसी प्रकार विकास खंड संगडाह में 6 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत शिवपुर के रा.प्रा.पा. शिवपुर में कमरा नंबर 1, 2, 3 व ग्राम पंचायत लाना पालर के पंचायत घर लाना पालर में कमरा नंबर 1, 2, 3 को संवेनदशील घोषित किया गया है.

ये भी पढे़:बर्ड फ्लू: बाहरी राज्यों से हिमाचल नहीं आएगा अंडा-चिकन, पोल्ट्री फार्म पर रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details