हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

40 मुस्लिम परिवार कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल, भाजपा नेता बोले- 'सबका साथ-सबका विकास'

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए बुरी तो बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. यहां विधानसभा क्षेत्र के सैनधार इलाके के 40 मुस्लिम परिवारों ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है.

40 मुस्लिम परिवारों ने छोड़ा कांग्रेस का दामन

By

Published : Mar 31, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 6:17 PM IST

नाहनःरेणुका जी के सैनधार महीपुर क्षेत्र में आजी बनूना के सभी परिवार भाजपा में शामिल हुए हैं. रविवार को आंजी बनूना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सभी मुस्लिम समुदाय के परिवारों ने रेणुका जी भाजपा के वरिष्ठ नेता बलबीर चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ी.

40 मुस्लिम परिवारों ने छोड़ा कांग्रेस का दामन

इस मौके पर नेहरस्वार पंचायत की प्रधान कल्पना शर्मा, रेणुका भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मौके पर बलबीर चौहान ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा लेकर चलती आई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. पांच साल के कार्यकाल में सभी वर्गों, जाति और समुदायों का एक समान विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार का सवा साल का कार्यकाल भी बेहद उपलब्धियों भरा रहा है. केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते फिर से देश मे मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. प्रदेश की चारों सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. इस मौके पर उन्होंने भाजपा में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को मालाएं पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

Last Updated : Mar 31, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details