सिरमौर: कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिसने प्रशासन की चिंता को भी बढ़ा दिया है. लिहाजा संक्रमण से बचाव व कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशों पर नई व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही हैं.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से हाल ही में दिए गए निर्देशों के तहत सिरमौर जिला में 250 ऑक्सीजन बेड जल्द ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे. यह बेड नाहन मेडिकल कॉलेज के अलावा सरकारी व निजी अस्पतालों में मुहैया करवा जाएंगे.
नाहन मेडिकल कॉलेज में होंगे 100 बेड उपलब्ध
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है. 10 बेड की व्यवस्था बीते सोमवार को कर दी गई थी, जबकि 30 बेड आने वाले 2 या 3 दिनों में उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
डीसी सिरमौर ने बताया कि पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर में तब्दील किया जाएगा, जिसके तहत यहां भी ऑक्सीजन से लैस 50 बेड उपलब्ध करवाए जाएंगे. सिविल अस्पताल को एक या दो दिन के भीतर कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में नोटिफाई भी कर दिया जाएगा, ताकि यहां भी गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके.
निजी अस्पतालों में भी होगी व्यवस्था
डीसी डॉ. परूथी ने बताया कि पांवटा साहिब के जुनेजा निजी अस्पताल में ऑक्सीजन से लैस 40 बेड सप्ताह भर में क्रियान्वित हो जाएंगे. इसके अलावा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के बड़ू साहिब में भी हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है, वहां पर भी 50 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. यहां आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. वहीं, नाहन के निजी अस्पताल साईं को भी सरकार के निर्देश मिलते ही कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में नोटिफाई कर दिया जाएगा. यहां पर भी करीब 20 बेड उपलब्ध होंगे.
डीसी ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके. साथ ही अच्छी सुविधाएं भी उपलब्ध हों. कुल मिलाकर जिला में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ कोरोना मरीजों को इस विपदा की घड़ी में बेहतर उपचार मिल सके.
ये भी पढ़ें:-हिमाचल में कोरोना का कहर! सोमवार को 43 लोगों की मौत, 2630 नए मामले आए सामने