हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर जिला में 15 लोगों ने कोरोना को दी मात, सबसे पहले पाॅजिटिव मिली महिला भी हुई ठीक

नाहन के लिए सोमवार को हाॅटस्पाॅट बन चकुे गोबिंदगढ़ मोहल्ले सहित अच्छी खबर आई. गर्भवती महिला की रिपोर्ट जहां शिमला में नेगेटिव आई.वहीं, जिले में इलाज कर रहे 15 और लोगों ने कोरोना को हरा दिया.

recovered from Corona in sirmaur
,16 लोगों ने हराया कोरोना को

By

Published : Jul 27, 2020, 9:58 PM IST

नाहन: कई दिनों से कोरोना का हाॅटस्पाॅट बने न गोबिंदगढ़ मोहल्ले से राहत की खबर सोमवार को आई है. सबसे पहले इस क्षेत्र से कोरोना पाॅजिटिव पाई गई गर्भवती महिला सहित संबंधित क्षेत्र के 10 लोगों ठीक हो गए हैं. इसके अलावा जिले से अन्य 6 लोग भी ठीक होकर घर लौट गए हैं. जिले में उपचाराधीन 15 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

शिमला आईजीएमसी में उपचाराधीन गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. लिहाजा गर्भवती महिला को मिलाकर जिले से 16 लोग कोरोना से मुक्त हो गए. दरअसल गोबिंदगढ़ मोहल्ले से सबसे पहले पाॅजिटिव पाई गई गर्भवती महिला को उपचार के लिए शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया था, जहां से प्रशासन को सूचना मिली है कि उक्त महिला कोरोना से मुक्त हो गई है. इसके अलावा जिले में उपचाराधीन गोबिंदगढ़ मोहल्ले के 9, वैली आयरन धौलाकुआं से 5 और एक अन्य संगड़ाह से संक्रमित व्यक्ति ने भी कोरोना को हरा दिया है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 जुलाई को गोबिंदगढ़ मोहल्ले से सबसे पहले पाॅजिटिव मिली महिला, जिसे गर्भवती होने की वजह से शिमला रेफर किया गया था, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा जिले से 15 अन्य मामले जिनका त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा था, वह भी सारे रिकवर हो गए हैं.

बता दें कि 10-12 दिनों में गोबिंदगढ़ मोहल्ले कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन चुका है. सोमवार दोपहर को भी यहां से 31 नए मामले सामने आए. जहां जिले में वर्तमान में एक्टिव केस 210 हैं, वहीं ,इस क्षेत्र से तकरीबन 190 लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:CM नाहन को देंगे 142 करोड़ रुपये की सौगातें, एक साथ करेंगे कई उद्घाटन व शिलान्यास : बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details