शिमला: राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इन प्रतियोगिताओं के लिए रिंक का आधुनिकरण किया जा रहा है, जिसके पूरा होने पर रिंक में बर्फ जमाने के लिए मौसम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
18 करोड़ की लागत से रिंक का आधुनिकरण किया जाएगा, जिसमें स्टेडियम के विस्तार के साथ भव्य इमारत तैयार की जाएगी. वहीं, यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाई जाएगी. रिंक में लगने वाले रेफ्रिजरेशन प्लांट की मदद से इस रिंक में खराब मौसम के दौरान भी स्केटर्स स्केटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. रिंक का आधुनिकरण करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रदेश सरकार की ओर से शुरू कर दी गई है.
आगामी मार्च महीने तक रिंक के आधुनिकरण का काम शुरू हो जाएगा, जिसे विदेशी कंपनियां पूरा करेंगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से एक्सपर्ट की टीमों ने शिमला के स्केटिंग रिंक का दौरा किया है. सरकार जल्द ही किसी एक विदेश कंपनी को स्केटिंग रिंक के आधुनिकरण करने का टेंडर देगी, जिसके बाद शिमला का आइस स्केटिंग रिंक नए स्वरूप में नजर आएगा.
बता दें कि साउथ ईस्ट एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास स्थित है. ब्रिटीशकाल से अब तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. नवंबर माह में जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है.
इसके साथ ही यहां पर जिमखाना और कार्निवाल का आयोजन भी करवाया जाता है, लेकिन बीते कुछ सालों से मौसम में आ रहे बदलाव के चलते मैदान में स्केटिंग के सेशन प्रभावित हो रहे हैं. मौसम खराब होने के चलते यहां बर्फ की जो परत जमाई जाती है उस पर स्केटिंग नहीं हो पाती.
ऐसे में जो स्केटिंग पहले नवंबर से लेकर फरवरी माह तक चलती थी अब उसमें कमी आने लगी है. इसी को देखते हुए हुए वर्ल्ड बैंक की ओर से इस मैदान के आधुनिकरण के लिए 18 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.इस राशि से एक रेफ्रिजरेशन प्लांट मैदान में लगाया जाएगा, जिससे मौसम खराब होने पर भी रिंक में बर्फ जमाकर स्केंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी. शिमला आइस स्केटिंग क्लब के महासचिव भुवनेश बांगा ने बताया कि खराब मौसम में भी रिंक में बर्फ जमी रहे इसके लिए रेफ्रिजरेशन प्लांट लगाया जाएगा.
हालांकि बर्फ को प्राकृतिक तरीके से ही जमाया जाएगा, जिससे कि स्केटिंग रिंक की ऐतिहासिकता बरकरार रहे लेकिन जब मौसम खराब होगा तो इस रेफ्रिजरेशन प्लांट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके चलते एक अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक यहां स्केटर्स स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे.
आधुनिकरण के बाद ये आइस स्केटिंग मैदान अंतररार्ष्ट्रीय श्रेणी में आ जाएगा और यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. साल 1920 में अंग्रेजों ने इस स्केटिंग रिंक को बनाया था. रिंक में इंडोनेशिया के मार्शल टीटो, बेनजीर भुट्टो, राजीव गांधी, संजय गांधी और मशहूर अभिनेता राजकुमार भी स्केटिंग कर चुके हैं. इसके अलावा शम्मी कपूर की 'जंगली', मनोज कुमार की 'वो कौन थी' और विनोद खन्ना की 'हम तुम' फिल्म की शूटिंग भी इसी रिंक में हुई थी.