रामपुर: शिमला के रामपुर उपमंडल में सड़क निर्माण में लगे मजदूर अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. गर्मी के मौसम में विभाग की ओर से मजदूरों को किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई है. मेडिकल किट व अन्य सुविधा के अभाव में मजदूर जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं.
सड़क निर्माण का कार्य 20 दिनों से चल रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की सेफ्टी किट व मेडिकल किट नहीं दी गई है. तारकोल से जूते खराब हो रहे हैं, इतना ही नहीं मजदूर बिना ग्लव्स के ही कार्य कर रहे हैं. हाथ-मुंह ढकने के लिए भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. इन लोगों को बीमारी लगने का भी खतरा बना हुआ है.