शिमलाः भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा जिला से मृत मिले 64 कौवों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बर्ड फ्लू पाया गया है. पौंग बांध से सटे फतेहपुर क्षेत्र में 7 जनवरी को 64 कौवे मृत पाए गए थे. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने एवियन इन्फ्लुएंजा की जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए.
इनमें से 5 कौवों के सैंपल रीजनल डिजिज डाइग्नोस्टिक लैब जालंधर भेजे गए थे, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. फतेहपुर क्षेत्र में घरों के आसपास मिले मृत कौवों के पांच सैंपलों में से तीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. मंडी जिले से भेजे गए सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.
मत्सय पालन विभाग से मांगी किश्तियां
पौंग झील में बर्ड फ्लू से मर रहे प्रवासी पक्षियों की वजह से पैदा हुई स्थितियों से निपटने के लिए वाइल्ड लाइफ विंग ने मत्सय पालन विभाग से किश्तियां मुहैया कराने का आग्रह किया है.
वन्य जीव प्रधान मुख्य अरण्यपाल अर्चना शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों को लेकर अवगत कराया गया है. वाइल्ड लाइफ ब्रांच का त्वरित प्रतिक्रिया दल लगातार निगरानी कर रहा है और मृत पक्षियों को प्रोटोकॉल के तहत दफनाया जा रहा है.
पौंग झील में मृत पक्षियों का मिलना जारी