शिमला:हिमाचल में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है. लाहौल स्पीति किन्नौर और कुल्लू के ऊंची चोटियों पर जहां बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले इलाकों में सुबह से आमसान में बादल छाए हुए हैं. जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और शाम सात बजे से रात 11 बजे तक शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, चंबा, कांगड़ा में बारिश, जबकि लाहौल स्पीति किन्नौर कुल्लू की ऊंची चोटियों ओर बर्फबारी की संभावना जताई है.
रविवार को शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है और ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. लोग गर्म कपड़े पहले रिज पर घूमते नजर आए.