हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Weather Update: ठंड से ठिठुर रहा है हिमाचल, इस दिन फिर करवट लेगा मौसम

By

Published : Feb 2, 2020, 8:43 PM IST

तापमान माइनस में होने से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. शिमला में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. मौसम विभाग ने 4 फरवरी से दोबारा प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं.

weather update of himachal pradesh, हिमाचल के मौसम की न्यूज
फाइल फोटो

शिमला: पहाड़ों पर मौसम बिल्कुल साफ हो गया, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में दिन भर धूप खिली रही. धूप खिलने के बाद भी तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. प्रदेश में आठ शहरों में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है.

राजधानी शिमला में अभी भी तापमान माइनस में चल रहा है. रविवार को भी शहर में तापमान माइनस 0.8 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा केलांग में तापमान माइनस 15, जबकि सुंदरनगर, भुंतर, मनाली, डलहौजी कुफरी, कल्पा में तापमान में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया.

वीडियो.

तापमान माइनस में होने से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. शिमला में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. मौसम विभाग ने चार फरवरी से दोबारा प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बना रहा, लेकिन ठंड से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है. तापमान में कोई भी बढोतरी दर्ज नहीं की गई है और कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन मंगलवार को ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

2 एनएच सहित 102 सड़कें अभी भी बंद

प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में अभी भी हालत सामान्य नहीं हो पाए हैं. रविवार को भी प्रदेश में दो एनएच सहित 102 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. शिमला जोन में 70 सड़कें और चम्बा में 18, मंडी में 12 सड़कें रविवार को अवरुद्ध रहीं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है और देर शाम तक 37 सड़कों को खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ज्वालामुखी में संदिग्ध हालत में बाइक सवार शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details