शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार दिन से मौसम बिल्कुल साफ है, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में जहां तापमान माइनस में चल रहा है वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला में भी कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं.
दिन में धूप खिलने से हालांकि लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. शहर में शाम को तापमान 4 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. राजधानी में बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए हैं. जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है.