हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानने के लिए क्लिक करें

प्रदेश में दिन को धूप खिलने से हालांकि लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. शहर में शाम को तापमान 4 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. राजधानी में बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए हैं. जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है.

weather update of himachal pradesh, हिमाचल के मौसम की न्यूज
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 4, 2019, 12:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार दिन से मौसम बिल्कुल साफ है, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में जहां तापमान माइनस में चल रहा है वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला में भी कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं.

दिन में धूप खिलने से हालांकि लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. शहर में शाम को तापमान 4 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. राजधानी में बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाए हैं. जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है.

वीडियो.

मौसम विभाग ने इस सप्ताह तक मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना जताई है. विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है. प्रदेश में कुछ दिन मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन बीते सप्ताह हुई बर्फबारी से शिमला किन्नौर लाहौल स्पीति और कुल्लू में तापमान में काफी गिरवाट आई है जिससे ठंड भी काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग की पहल, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details