शिमला: हिमाचल प्रदेश में मार्च में भी बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाके लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सोमवार को भी ताजा हिमपात हुआ. वहीं, शिमला से सटे पर्यटक स्थल कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई.
शिमला समेत राज्य के निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में दिनभर अंधड़ के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते समूचे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शिमला का दिन का तापमान पांच डिग्री लुढ़ककर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग ने प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 14 मार्च को भारी ओलावृष्टि का अलर्ट है. वहीं, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू की पर्वत श्रृंखलाओं पर ताजा हिमपात हुआ है. हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे. जिससे मौसम सर्द हो गया है.
सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 15.8, भुंतर में 13, कल्पा में 8, धर्मशाला में 12.2, ऊना में 18.3, नाहन में 14.4, केलांग में 2.6, सोलन में 14, कांगड़ा में 16.2, बिलासपुर में 17.6, हमीरपुर में 17, चंबा में 10.1 और डल्हौजी में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान केलांग में -5 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में -0.6, कुफरी में 2.5, मनाली में 3.6, डलहौजी में 4.1, सोलन में 5, शिमला में 5.1 और धर्मशाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 8.2, पालमपुर में 9.5, मंडी में 11, हमीरपुर में 11.1 और बिलासपुर में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.