हिमाचल में सर्दी का सितम, लाहौल स्पीति में -10 डिग्री तक गिरा पारा
हिमाचल में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. लाहौल स्पीति में पारा -10 डिग्री तक गिर गया है. वहीं, कुल्लू .मंडी ऊना और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंबा सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ होने के बावजूद ठंड का जोर दिखाई दे रहा है. प्रदेश में लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव और ज्यादा गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. (Himachal Weather Update) (Clear weather in Himachal till January 5 2023)
देश में ऐसा रहेगा weather
By
Published : Jan 5, 2023, 6:54 AM IST
|
Updated : Jan 5, 2023, 8:28 AM IST
शिमला:हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन कई इलाकों में तापमान में गिरावट के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लाहौल स्पीति में पारा -10 डिग्री तक गिर चुका है. वहीं, नारकंडा , कुफरी,कुल्लू, ऊना, किन्नौर सहित अन्य जगहों पर ठंड का जोर देखा जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश के कई इलाकों में धुंध और शीत लहर का असर दिखाई देगा. (Himachal Weather Update) (Clear weather in Himachal till January 5 2023)
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
12°C
2°C
सोलन
17°C
2°C
हमीरपुर
17°C
1°C
मंडी
16°C
-1°C
बिलासपुर
18°C
2°C
ऊना
18°C
1°C
कांगड़ा
21°C
3°C
सिरमौर
18°C
7°C
कुल्लू
17°C
-1°C
चंबा
19°C
3°C
किन्नौर
8°C
-5 0.°C
लाहौल-स्पीति
3.0°C
-10.0°C
अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान कांगड़ा में 21डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -10.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा. इसके अलावा कुल्लू, हमीरपुर,ऊना और मंडी में -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंबा में -3 तो किन्नौर में -5 न्यूनतम तापमान रहा. (Weather Update Himachal) (India Weather Forecast) (Snowfall in Himachal)
वहीं, देश मेंअगले 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार में हल्की बरसात की संभावना बनी रहेगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है. शीत लहर की बात की जाए तो पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थिती बनी रहेगी.