हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के 7 शहरों में माइनस में तापमान, शिमला में भी जमने लगा पानी, 17-18 दिसंबर को यलो अलर्ट

गुरुवार को प्रदेश के 7 शहर केलांग, कल्पा, मनाली, भुंतर, सुंदरनगर कांगड़ा और सोलन का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया था. मौसम विभाग ने धुंध को लेकर 17 और 18 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 22 दिसंबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

Snowflakes
Snowflakes

By

Published : Dec 17, 2020, 9:51 PM IST

शिमला: हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि प्रदेश में मौसम साफ है, धूप खिलने से बर्फ पिघल रही है और ऐसे में पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है. सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को प्रदेश के 7 शहर केलांग, कल्पा, मनाली, भुंतर, सुंदरनगर कांगड़ा और सोलन का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया था.

धुंध को लेकर 17 और 18 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट

गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी सामान्य से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई. सभी जिलों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोग ठंड से ठिठुर रहे रहे है. मौसम विभाग ने धुंध को लेकर 17 और 18 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों में जमकर धुंध पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 22 दिसंबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

22 दिसंबर तक मौसम साफ

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में तापमान में काफी कमी आई है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. केलांग में सबसे कम तापमान 8.0 है. कल्पा में तापमान 4.5, मनाली तापमान -1.2, और सोलन में 1.6 दर्ज हुआ. शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6 सुंदरनगर में 0.6, भुंतर में 0.6, धर्मशाला में 1.2, ऊना में 2 , पालमपुर में 0, कांगड़ा में -0.8, मंडी में 1.1, चंबा में 2.2, हमीरपुर में 6, नाहन में 6.1 और बिलासपुर में 3.0 दर्ज हुआ.

शिमला में जमने लगा पानी

शिमला में गुरुवार को दिन भर धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा. शिमला में भी न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे पानी भी जमना शुरू हो गया है. मैदानी इलाकों में धुंध छाई रही, जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details