हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में आज फिर रहेगा बादलों का डेरा, कहीं धूप कहीं हल्की बारिश की संभावना - हिमाचल में मौसम का पूर्वानुमान

हिमाचल में आज मौसम तो साफ बना रहेगा,लेकिन कई जगहों पर बादलों का डेरा रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना रहेगी. इसके अलावा पिछले कल कई जगह हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में सुबह-शाम ठंडक फिर घुल गई है. (weather in himachal pradesh) (Weather forecast in Himachal)

Weather in forecast in Himachal
Weather in forecast in Himachal

By

Published : Mar 9, 2023, 6:44 AM IST

शिमला: हिमाचल में पिछले कल राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर मौसम ने करवट बदल ली. इस दौरान कहीं हल्की बरसात हुई तो कहीं ओलावृष्टि, इससे मौसम में ठंडक घुल गई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं ,आज से चार दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की बात कही गई गई. कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात भी हो सकती है. आज हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी और आद्रता 57 प्रतिशत रहेगी.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 20.0°C 9°C
सोलन 26°C 7°C
हमीरपुर 28°C 8°C
मंडी 26°C 8°C
बिलासपुर 28°C 12°C
ऊना 30°C 10°C
कांगड़ा 28°C 11°C
सिरमौर 25°C 13°C
कुल्लू 26°C 6°C
चंबा 27°C 8°C
किन्नौर 16°C 0°C
लाहौल-स्पीति 6°C -5°C

हिमाचल में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट:पिछले कल फिर मौसम के बदलाव से हिमाचल में कई जगहों पर तापमान में मामूली गिरवाट दर्ज की गई. ऊना का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, किन्नौर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दिन में गरमी रही,लेकिन दोपहार बात मौसम बदलने से मौसम सुहाना हो गया. हमीरपुर ,कांगड़ा और बिलासपुर में 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. लाहौल घाटी में न्यूतनम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ और यहां - 5 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहा.

देश में ऐसा रहा मौसम का मिजाज:आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में हल्की बरसात होगी.वहीं, कई तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक असम,छत्तीसगढ़,झारखंड सहित कुछ जगहों पर आंधी भी चल सकती है. वहीं, पिछले कल के मौसम की बात की जाए तो हिमाचल में कुछ जगहों पर बरसात और ओलावृष्टि हुई. इसके अलावा मध्यप्रदेश, गोवा और गुजरात में आंधी के साथ कुछ जगहों पर बरसात हुई.

ये भी पढ़ें :राजधानी शिमला में बरसे ओले, मौसम हुआ कूल-कूल, आगामी इतने दिन साफ रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details