शिमला: प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 10 से 13 मई तक ओलावृष्टि और गर्जना की चेतावनी जारी की है. पूरे प्रदेश में 15 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. प्रदेश में 19 मई को मतदान होगा. बीजेपी और काग्रेस के कई स्टार प्रचारकों के हिमाचल दौरे तय हो चुके हैं. मौसम खराब रहने के कारण स्टार प्रचारकों की रैलियों में खलल पड़ सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शुक्रवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. बता दें कि गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41.7 और मंडी में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. शुक्रवार को इन दोनों क्षेत्रों सहित प्रदेश के कई अन्य भागों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और गर्जना के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी है.