शिमला:कोरोना संक्रमण के मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में समाजसेवी संस्थानों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद में जुटे हैं. इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर पंचायत के लिए कोरोना से बचाव के लिए राहत सामग्री भेजी.
भेजी गई ये सामग्री
इस राहत सामग्री में पीपीई किट्स, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर और मास्क दोनों निर्वाचन क्षेत्र के हर पंचायत को प्रदान की गई. ये सामग्री पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर, आशा वर्कर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार की प्राथमिक जांच के लिए उसके बचाव व सुरक्षा की मदद के लिए दिए गए हैं.
कोरोना से मौत के बाद परिजनों को 15 हजार राहत राशि देने का ऐलान
इसके अलावा शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की मौत पर परिवार को 15 हजार की राहत राशि के तौर पर देने का ऐलान किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह और उनके पिता वीरभद्र सिंह प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित हैं. वे खुद भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनके पिता भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे.