शिमला: पिछले चार दिन से पीजीआई में दाखिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार हुआ है. मंगलवार को पीजीआई से उन्हें छुट्टी दे दी गई और वे शिमला लौट आए हैं.
पूर्व CM वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, PGI से मिली छुट्टी - हिमाचल के सीएम
बता दें कि वायरल की चपेट में आने से वीरभद्र सिंह अस्वस्थ चल रहे थे. चेकअप के लिए पूर्व सीएम को पीजीआई ले जाया गया था. जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया था.
virabhdra singh discharged from PGI
बता दें कि वायरल की चपेट में आने से वीरभद्र सिंह अस्वस्थ चल रहे थे. चेकअप के लिए पूर्व सीएम को पीजीआई ले जाया गया था. जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया था.
डॉक्टरों द्वारा उनके सभी टेस्ट किए गए और उन्हें रेस्ट की सलाह दी गई है. अब उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है और मंगलवार को पत्नी प्रतिभा सिंह और निजी स्टाफ के साथ वे शिमला लौटे हैं.