शिमला: आयुर्वेद विभाग में उपकरणों की खरीद में घोटाले के आरोप में प्रदेश सरकार ने तीन अधिकारी निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मामले की जांच के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि जयराम सरकार ने कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खरीदी गई बायोमेट्रिक मशीनों और आयुर्वेद विभाग में विभिन्न उपकरणों की खरीद में की गई धांधलियों की जांच के आदेश दे दिए हैं.
शनिवार को सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान परमार ने कहा कि बॉयोमीट्रिक मशीनों की खरीद में हुई अनियमितताओं की जांच को लेकर विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. बायोमेट्रिक मशीनों की खरीद का टेंडर पिछली सरकार के समय हुआ था. अधिकतर मशीनों की खरीद भी पिछली सरकार के समय ही हुई है. मामले में दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.