किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर प्रदेश में चल रहे नशामुक्ति अभियान के साथ कदम से कदम मिलाकर रहा है. इस महीने प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दे रहा है. वही, किन्नौर में एक महिलाओं की टीम ने एक वीडियो बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया है.
यह वीडियो किन्नौर में बहुत वायरल हो रहा है, जिसमे महिलाएं पुरुषों की तरह एक मंडली बनाकर शराब व अन्य नशा करते दिख रहीं हैं.वीडियो में कुछ महिलाएं पुरुष बनी हुई हैं, वो एक महिला को शराब खरीदने के लिए एक घर भेजती हैं. वहीं, शराब बेचने वाली महिला के साथ बैठी दूसरी महिला सभी महिलाओं 'जो पुरुष का किरदार निभा रही हैं' को शराब बेचने से रोककर उनको नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताती हैं.