शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कांग्रेस को परिवारवाद की पार्टी करारा दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी अपनी पार्टी से किनारा करने लगे हैं. (Suresh Bhardwaj on Himachal Congress) (Suresh Bhardwaj on vikramaditya singh) (Suresh Bhardwaj on Pratibha singh).
उन्होंने कहा कि 55 वर्षों से लंबित हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा (Tribal status to Hatti community) देने की मांग को पूरा करने पर हाटी समुदाय ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार (Amit Shah rally in sirmaur) जताया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने हाटी की मांग को हमेशा ही अनदेखा किया. जबकि मुख्यमंत्री सिरमौर जिले से भी रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाटी को जनजातीय दर्जा देने से अनुसूचित जाति के अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उनका दर्जा व आरक्षण यथावत रहेगा.
हार छुपाने के लिए ईवीएम पर उठा रहे सवाल:शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, वो खुद आज लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी से ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे हैं. यह तैयारी अपनी विफलता और हार को छिपाने की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं, इसलिए ईवीएम की सुरक्षा का रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और छतीसगढ़ में चुनाव क्या बैलेट पेपर से हुए थे? जहां-जहां कांग्रेस चुनावों में जीत हासिल करती है वहां तो ईवीएम ठीक होती है, जहां हार का सामना करती है वहां हार का दोष ईवीएम पर मढ़ देती है.