हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए आएगी यूनेस्को की टीम, जानें वजह

बता दें कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक यूनेस्को की हेरिटेज साइट्स में शामिल है. यूनेस्को ने इस ट्रैक की ऐतिहासिकता और इसके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए 24 जुलाई 2008 को इसे विश्व धरोहर घोषित किया था. कालका-शिमला ट्रैक विश्व के उन अनोखे ट्रैक्स में शामिल हैं जिनका सफर बेहद ही रोमांचकारी है, यही वजह है कि इसे विश्व धरोहर में यूनेस्को ने शामिल किया है.

UNESCO team will come to monitor Kalka-Shimla track news, यूनेस्को की टीम कालका-शिमला ट्रैक न्यूज पर नजर रखने आएगी न्यूज
विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए आएगी यूनेस्को की टीम

By

Published : Dec 11, 2019, 10:06 AM IST

शिमला: विश्व धरोहर कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए बुधवार को यूनेस्को की टीम शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यूनेस्को की यह टीम विशेष रूप से कालका-शिमला ट्रैक के निरीक्षण के लिए आ रही है. यहां पर आकर ट्रैक की दशा-दिशा को देखने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी यह टीम लेगी. बुधवार दोपहर तक यूनेस्को की टीम शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

कालका से शिमला तक का सफर जहां टीम के सदस्य झरोखा कोच में पूरा करेंगे. वहीं, शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर टीम यहां निरीक्षण करने के साथ ही रेलवे की ऐतिहासिक धरोहर स्टीम इंजन में भी सफर करेंगे. टीम के सदस्यों के लिए खास तौर पर स्टीम इंजन को शिमला रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड स्थित रेलवे के बाबा भलखू म्यूजियम तक चलाया जाएगा.

वीडियो.

बता दें कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक यूनेस्को की हेरिटेज साइट्स में शामिल है. यूनेस्को ने इस ट्रैक की ऐतिहासिकता और इसके ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए 24 जुलाई 2008 को इसे विश्व धरोहर घोषित किया था. कालका-शिमला ट्रैक विश्व के उन अनोखे ट्रैक्स में शामिल है जिनका सफर बेहद ही रोमांचकारी है, यही वजह है कि इसे विश्व धरोहर में यूनेस्को ने शामिल किया है.

यूनेस्को की टीम समय-समय पर इस ट्रैक के निरीक्षण के लिए आती है और यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेती है कि किस तरह से इस विश्व धरोहर को सहेज कर रखा जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से यूनेस्को की टीम कालका- शिमला ट्रैक के निरीक्षण के लिए पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस वेरिफिकेशन के बाद तहबाजारियों को आईकार्ड देगा MC, शहर में 1065 चिन्हित

ABOUT THE AUTHOR

...view details