शिमलाःहिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेज में आज से यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेशभर के करीब 35 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे. विवि प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के लिए 156 केंद्र स्थापित किए गए हैं. परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों और शिक्षकों के वैक्सीनेशन भी करवाया गया है.
राजधानी शिमला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जहां एक ओर परीक्षाओं से पहले सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाया गया है. वहीं, दूसरी ओर सैनिटाइजेशन के अलावा उचित शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है. विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षाएं कराए जाने के फैसले का स्वागत किया.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जो रहा परीक्षाओं का आयोजन