हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, लोगों को हो सकती है भारी परेशानी

हिमाचल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक 31 जनवरी और पहली फरवरी को बंद रहेंगे. दो फरवरी को रविवार की छुट्टी है, इसलिए बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं. बैंक बंद रहने से प्रदेश में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

two days bank strike in himachal pradesh
two days bank strike in himachal pradesh

By

Published : Jan 15, 2020, 1:48 PM IST

शिमला: आने वाले दिनों में बैंक बंद रहने से प्रदेश में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हिमाचल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक 31 जनवरी और पहली फरवरी को बंद रहेंगे. दो फरवरी को रविवार की छुट्टी है, इसलिए बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं.

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल होगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की मुंबई में 11वें वेतन पुनरीक्षण पर वार्ता बेनतीजा रहने के कारण पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

वीडियो.

इसके अलावा बैंक कर्मियों की मांगें पूरी न होने पर बैंक यूनियनों ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. हड़ताल के दौरान अगर लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फोरम के आह्वान पर हिमाचल में भी सभी बैंक अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

यूनियन के अनुसार अगर इस हड़ताल के बाद भी केंद्र सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो बैंक यूनियन संघर्ष को और तेज करने को विवश होगी. मांगों के समर्थन में 11 मार्च से 13 मार्च तक हड़ताल की जाएगी.

इसके बाद भी अगर बैंक प्रबंधन ने मांगों को स्वीकार नहीं किया तो एक अप्रैल से बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. जिससे आम लोगों को बैंक सेवा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः CM जयराम ने मकर संक्रांति पर इंजॉय की जेट स्की की सवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details