शिमला:राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से बिना टैक्स जमा किए आने वाले टैक्सी चालकों व निजी गाड़ियो में टैक्सी का कारोबार करने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है. विभाग ने शनिवार को वीकेंड पर चलाए विशेष अभियान के तहत शिमला-शोघी और सोलन नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर 42 वाहन चालकों के चालान काट कर 1 लाख 1500 रुपए का जुर्माना वसूला है.
वीकेंड पर परिवहन विभाग की हेडक्वार्टर फ्लाईंग स्क्वाड की टीम ने शिमला व शोघी के विभिन्न जगहों पर नाके लगाए और वाहनों के दस्तावेज चैक किए. इस दौरान विभाग की टीम ने कुल 238 वाहनों की चैकिंग की. जिसमें विभागीय टीम ने 42 टैक्सी वाहन ऐसे पाए जिन्होंने टैक्स जमा नहीं करवाया था. वहीं, अन्य निजी गाड़ियों में टैक्सी का काम कर रहे थे.