हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस और न्यू ईयर पर शिमला में ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, शहर में 106 जवान संभालेंगे मोर्चा

शिमला शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने रोडमैप तैयार कर लिया है. क्या रहेगी व्यवस्था जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.. (traffic plan of shimla police)

Christmas and New Year Celebration in Shimla
शिमला में ट्रैफिक प्लान

By

Published : Dec 19, 2022, 9:57 PM IST

शिमला:क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर शिमला पुलिस प्रशासन ने रोडमैप तैयार कर दिया है. नए साल और क्रिसमस पर जाम की समस्या न हो, इसके लिए शहर में 106 जवानों को ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा सौंप दिया है. यह जवान शिमला शहर के हर चौक और ट्रैफिक सम्भावित क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. साथ ही पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर भी ट्रैफिक नियंत्रण पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. (Christmas and New Year Celebration in Shimla) (traffic plan of shimla police)

वहीं, पुलिस की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि पर्यटक की कोई भी बड़ी बस शिमला शहर में प्रस्थान नहीं होगी. इन बसों को टूटीकंडी बाईफरकेशन से मोड़कर तारादेवी भेजा जाएगा और वहां पर पार्क की जाएंगी. इसके अलावा जिन लोगों ने शिमला शहर में नहीं आना है उन गाड़ियों को भी टूटीकंडी से वापस भेजा जाएगा. ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर भी ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगे तथा जहां भी आवश्यकता होगी तत्काल प्रभाव से वह वहां पहुंचेंगे. पुलिस स्टेशन को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि स्टाफ सहित वाहनों का उपयोग भी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए किया जाए. बता दें कि शिमला में इन दिनों काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पर्यटक एडवांस में ही होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं. सैलानियों को उम्मीद है कि इस बार क्रिसमस में बर्फबारी होगी और उनका वाईट क्रिसमस मनाने का सपना साकार होगा. हालांकि अभी तक मौसम साफ बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस को लेकर सजने लगी पहाड़ों की रानी शिमला, बाजार हुए गुलजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details