शिमला:नया साल मनाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच गए हैं. ऐसे में पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हैं और शहर को 7 सेक्टरों में बांटा गया है. जिसमें 600 जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं.
इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. रिज व माल पर पुलिस खाकी और सादे लिबास पहनकर गश्त कर रही है. शिमला एसपी मोहित चावला ने पर्यटकों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गए दिशा निर्देश का पालन करें.
मोहित चावला ने कहा है कि पर्यटकों को नए साल के जश्न को लेकर दो चीजों का ध्यान रखना है जिसमें रात्रि कर्फ्यू और कोरोना के संबंध में जारी दिशा निर्देश का पालन किया जाना जरूरी है, क्योंकि शिमला जिला में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू हैं.