लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लाहौल में बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले कामगारों के लिए कोविड का आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया गया है. इसकी जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने दी. बीते दिन 38 मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
- गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामला: 16 अप्रैल को आ सकता है अंतिम फैसला, विशेष अदालत में सुनवाई पूरी
गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में इसी महीने फैसला आ सकता है. शिमला की विशेष अदालत में 16 अप्रैल को सुनवाई होनी है. इस मामले में सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है. मार्च महीने में 9 तारीख को सुनवाई हुई थी.
- ऊना में आग का तांडव, प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख
ऊना के हरोली के बाथू में वीरवार देर रात प्रवासी मजदूरों की करीब आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई. इस आग की घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
- कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 379 पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने नौकरियों का पिटारा खोला है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 23 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 29 पद, फायरमैन के 43 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एलटी के 9 पद भी शामिल हैं.
- मंडी जिला के पधर में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, सीएम करेंगे अध्यक्षता
प्रदेश सरकार ने स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को फिलहाल टाल दिया है, लेकिन हिमाचल दिवस समारोह प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा.