हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

देश दुनिया में पर्यटन के लिए मशहूर कुल्लू मनाली की बर्फ से ढकी वादियां हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. गर्म इलाकों से आने वाले पर्यटक यहां बर्फ की ठंडक का अहसास करते हैं और अपने साथ ठंडी-ठंडी यादें लेकर वापस अपने अपने घरों की ओर रवाना होते हैं.

top news
top news

By

Published : Mar 25, 2021, 9:01 AM IST

'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

कुल्लू मनाली की बर्फ से ढकी वादियां हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. वहीं, इस साल भी मार्च माह में मनाली की पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ और इसी बर्फबारी को देखने की चाहत मार्च माह में भी पर्यटकों को कुल्लू मनाली की ओर खींच रही है. पर्यटकों के आने से जहां मनाली का माल रोड गुलजार हो उठा है तो वहीं, सोलंगनाला, अंजनी महादेव में भी पर्यटकों की भीड़ बर्फ में अठखेलियां करती हुई नजर आ रही है.

रीजनल अस्पताल में मजबूत होगा ऑर्थोपेडिक्स विंग, अब हाईटेक तकनीक से होंगे ऑपरेशन

जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ऑर्थो विभाग के लिए सीआर्म मशीन लगाई गई है. इस मशीन से डॉक्टरों को ऑपरेशन करने में काफी मदद मिलेगी और ऑपरेशन करने में समय की भी बचत होगी. रीजनल अस्पताल ऊना के ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. अतुल चंदेल और डॉ. आयुष शर्मा ने कहा कि इस मशीन के काफी फायदे हैं. इसकी मदद से लोगों के सटीक ऑपरेशन किए जा सकेंगे.

CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

सीएम जयराम ठाकुर ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीनियर सिटीजन का मंडी जिला में पूरे हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, लेकिन जिस रफ्तार से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है, वह चिंता का विषय है.

ठियोग में ओलावृष्टि से बागवानों की मेहनत पर फिरा पानी, सेब के पौधों को भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के बाद मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश के बाद एकाएक ओलावृष्टि और फिर बर्फबारी शुरू हो गई. इस साल सर्दियों में बर्फबारी ने होने करण लोगों को ओलावर्ष्टि का डर सता रहा था, जो आज सच साबित हुआ. ओलावृष्टि से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ.

सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन से रामपुर का भी हुआ भारी नुकसान: CM जयराम

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों और उप-प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम से शिमला में मुलाकात की. इस दौरान 15 लोग सीएम जयराम की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

जिला कांगड़ा में टीबी संक्रमण के मामलों में 20 फीसदी की कमी: सीएमओ

जिला कांगड़ा में टीबी संक्रमण के मामलों में 20 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडियोलॉजी चेन्नई की ओर से फरवरी माह में एक व्यापक सर्वेक्षण किया गया था. इस सर्वेक्षण में देश के 718 जिलों में से 29 जिलों को मेडल के लिए उपयुक्त पाया गया है, जिसमें जिला कांगड़ा भी शामिल है.

जयराम सरकार लोक गीतों, एकांकी और लघु नाटकों के माध्यम से प्रदेश की 50 साल की यात्रा को करेगी प्रदर्शित

जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की 50 साल की शानदार यात्रा प्रदर्शित करने के लिए स्थानीय लोक गायकों और लोक कलाकारों को शामिल करने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है, जब सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पूरे राज्य के लोक कलाकारों से बातचीत की.

किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध, पर्यटकों के जाने पर भी मनाही

जनजातीय जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा जिला के अंदर कोविड के नियमों को सख्ती से लागू करते हुए जिला के सभी मेलो पर प्रतिबंध लगाया है. एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी मेले स्थगित किए गए हैं.

हिमाचल में फिर बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप! बुधवार को 266 नए मामले आए सामने

बुधवार को प्रदेश में 266 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1654 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,301 पर पहुंच गया है.

करसोग: मुंगना से बिंदला के लिए 25 मार्च को होगा बस ट्रायल, सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

उपमंडल करसोग को शाकरा के साथ लगते मुंगना से बिंदला के लिए वीरवार को बस ट्रायल 12 बजे शुरू किया जाएगा. अगर ये ट्रायल सफल रहता है तो जल्द ही मुंगना से आगे एचआरटीसी की बस सेवा को एक्सटेंड किया जाएगा. यह ट्रायल एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी की देखरेख में लिया जाएगा. एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ट्रायल के दौरान उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details