हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में तिब्बती समुदाय ने सीमावर्ती बल के जवानों का किया जोरदार स्वागत, चीन पर बोला हमला

शिमला में तिब्बती समुदाय ने तिब्बती विशेष सीमावर्ती बल यानि Tibetan Special Frontier Force (SFF) का जोरदार स्वागत किया है. तिब्बतियन समुदाय के लोगों का कहना है कि चीन की नापाक हरकतें हमेशा से देश के लिए खतरा रही है, लेकिन अब भारत सहित दुनिया चीन के फरेब को जान चुकी है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 4, 2020, 1:16 PM IST

शिमला:तिब्बती विशेष सीमावर्ती बल यानि Tibetan Special Frontier Force (SFF) हिमाचल के स्पीति में लगती चीन की सीमाओं पर तैनाती के लिए रवाना हुई हैं. शिमला पहुंचने पर तिब्बतियन समुदाय के लोगों ने सीमावर्ती बल के जवानों का जोरदार स्वागत किया और सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए सैनिकों की हौसला अफजाई की.

तिब्बतियन समुदाय के बच्चे, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों ने शिमला की पंथा घाटी पहुंचने पर सैनिकों का अभिवादन किया. तिब्बतियन समुदाय के लोगों का कहना है कि चीन की नापाक हरकतें हमेशा से देश के लिए खतरा रही है, लेकिन अब भारत सहित दुनिया चीन के फरेब को जान चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट

भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेनाओं का साथ देने के लिए तिब्बतियन सेना भी बॉर्डर की रक्षा के लिए जा रही है. इसके लिए बहुत खुशी है और चीन को धूल चटाने के लिए सेनाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. स्थानीय तिब्बती संसद के महासचिव पालदेंन दुंदुप ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशों पर स्पेशल फोर्स सीमा की सुरक्षा के लिए रवाना हो रही है. इन जवानों की हौसला अफजाई के लिए यहां इनका स्वागत किया गया और मनोबल बढ़ाया गया.

उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय चीन की विस्तार वादी रोक लगाने के लिए हमेशा भारत को अपना सहयोग देता रहा है. इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता की जय के नारे लगाए, जिससे पूरी पंथा घाटी गूंज उठी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details