हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, जानें पल-पल की अपडेट

third phase of panchayat election, पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 21, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 5:16 PM IST

17:10 January 21

पंचायत चुनाव : 2 बजे तक 64.70 प्रतिशत मतदान

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अपनी पत्नी रजनी कश्यप व बेटे सहित पच्छाद विकासखंड की अपनी गृह पंचायत में किया मतदान.

14:19 January 21

नाहन में मतदान जारी

वीडियो

नाहन:पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण में सिरमौर जिला में 84 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी है. इन पंचायतों में मतदान के लिए 494 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. शांतिपूर्णक मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जिला के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है. 

13:35 January 21

हमीरपुर में मतदान जारी

वीडियो

पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के लिए मतदान हमीरपुरमें जारी है. लोग अभी भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. 

13:27 January 21

तीसरे चरण के लिए मतदान पांवटा साहिब में जारी

वीडियो

पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के लिए मतदान पांवटा साहिब में जारी है. वोटिंग के लिए मतदातओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. खास कर युवा मतदाता जोश से भरे नजर आ रहे हैं. युवा मतदातओं का कहना है कि वे चाहते है कि जो भी प्रत्याशी चुन कर आएं, वे पंचायत में सब के लिए विकास और रोजगार के नए रास्ते खोलें.

13:10 January 21

राकेश पठानिया ने किया मतदान

पत्नी के साथ राकेश पठानिया ने किया मतदान

वन मंत्री राकेश पठानिया ने पंचायत चुनाव में जाछ पंचायत में अपनी पत्नी वंदना पठानिया, बेटे भवानी पठानिया और बेटी गुड़िया के साथ मतदान किया. पठानिया ने सभी से आग्रह किया कि वो बढ़चढ़ कर पंचायत चुनावों में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास ही प्रदेश और देश का विकास माना जाता है और पंचायत में बेहतर विकास तभी सम्भव है जब पंचायत में एक बेहतर प्रधान और बेहतर प्रतिनिधि होंगे. 

12:56 January 21

पहली बार युवाओं ने किया मतदान

पहली बार मतदान करने बाद युवती(आरती, ग्राम पंचायत शामती)

इस पंचायत चुनाव में कई युवाओं को मतदान करने का मौका मिला है. पहली बार मतदान करने के बाद युवाओं में भारी उत्साह नजर आया है. युवाओं ने भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

12:54 January 21

सतपाल सत्ती ने किया मतदान

सतपाल सत्ती ने किया मतदान

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायट टब्बा के वार्ड नंबर 8 में पंचायत चुनावों के लिए मतदान किया.

12:50 January 21

बुजुर्गों ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल

103 साल की सेनैरो देवी ने किया मतदान

103 साल की सेनैरो देवी ने किया मतदान.

12:49 January 21

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा उत्साह

99 साल की ब्रह्मी देवी ने किया मतदान

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में दिखा उत्साह. लोग अपने बुजुर्गों को पकड़कर मतदान केंद्र तक लाए

12:45 January 21

बुजुर्ग को कुर्सी पर मतदान केंद्र तक पहुंचाया

बुजुर्ग को मतदान केंद्र तक पहुंचाते लोग

करसोग के अलसिंडी में एक बुजुर्ग के कुर्सी पर मतदान केंद्र तक पहुंचाते लोग.

12:44 January 21

कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

कोविड नियमों का किया गया पालन

कोरोना काल के बीच पंचायत चुनाव करवाए जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. सेनिटाइजर हाथ साफ करवाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को अंदर भेजा जा रहा है.

12:42 January 21

बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने किया मतदान

पत्नि के साथ इंद्रदत्त लखनपाल

विधायक बड़सर इंद्रदत्त लखनपाल ने अपनी धर्मपत्नी उषा लखनपाल  के साथ ग्राम पंचायत भकरेडी बूथ नंबर 1 में मतदान किया

11:14 January 21

कहां कितन हुआ मतदान

  • मंडी के धर्मपुर विकास खंड में 10 बजे तक 21.95 प्रतिशत मतदान
  • बद्दी में 23.52 प्रतिशत मतदान
  • आनी में 15.04 प्रतिशत मतदान
  • निरमंड में 18.08 प्रतिश मतदान
  • सिरमौर में अब तक 22.20 प्रतिशत मतदान

10:43 January 21

मतदान ने पकड़ी रफ्तार

कांगड़ा में 264 पंचायतों में शुरूआती दो घंटों में 16.80 प्रतिशत मतदान हुआ. दिन बढ़ने के साथ-साथ मतदान रफ्तार पकड़ता जा रहा है.

10:18 January 21

मतदान में बुजुर्ग भी आगे

मतदान के लिए पहुंचा 105 वर्षीय बुजुर्ग

105 साल के बुजुर्ग ने पांवटा साहिब की कांडो चियोग पंचायत में मतदान किया.

10:16 January 21

परिवार के साथ मतदान करने पहुंच रहे बुजुर्ग मतदाता

रोशन लाल

हमीरपुर की ग्राम पंचायत भंगैण में 93 साल के बुजुर्ग रोशन लाल ने मतदान किया.

09:50 January 21

युवा वोटर्स में उत्साह

पहली बार वोट करने की खुशी

इस बार कई नए मतदाता भी वोट कर रहे हैं. पहली बार वोट करने के लिए युवा मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया.

09:48 January 21

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम रहें

राजगढ़ विकास खंड की कोटला बागी पंचायत में मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोगों ने मतदान किया. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा.

09:46 January 21

मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी कतारें

मतदान के लिए कतार में लगे लोग

हमीरपुर की ग्राम पंचायत पुतरियाल में मतदान केंद्र पर सुबह से लोगों की लंबी लाइन लग गई थी. मतदाताओं ने बारी-बारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

09:44 January 21

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान

मतदान के लिए कतार में लगे लोग

हमीरपुर की ग्राम पंचायत बोहणी में लोग सुबह-सुबह ठंड के बीच मतदान करने पहुंचे. मतदान केंद्रों पर कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.

09:42 January 21

महिलाओं में मतदान के लिए भारी उत्साह

मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं

जिला मंडी में लड़भड़ोल के सिमस वार्ड में मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं

08:19 January 21

ठंड के बीच मतदान शुरू

मंडी जिला में 181 पंचायतों के लिए मतदान शुरू. आनी तहसील में भी 12 पंचायतों के लिए 66पोलिंग बूथ पर बार्ड  पंच से लेकर जिला परिषद के लिए मतदान शुरू.

08:12 January 21

तीसरे चरण का मतदान शुरू

हिमाचल में आज पंचायत चुनाव का तीसरा चरण है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में 1137 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 328, चंबा 461, हमीरपुर 457, कांगड़ा 1482, किन्नौर 122, कुल्लू 443, मंडी 1023, शिमला 713, सिरमौर 994, सोलन 464, ऊना की 469 पोलिंग पार्टियां मतदान की जिम्मेदारी संभाली है.

बता दें कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रक्रिया खत्म हो गई है और सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं. पहले चरण में 1227 और दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है. 

Last Updated : Jan 21, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details