ठियोगः राजधानी शिमला के ठियोग पुलिस थाना के कर्मचारियों ने 2019 में पूरे क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पुलिस ने यातायात नियमों के अनुसार 6 हजार 949 वाहनों के चालान कर 13 लाख 21 हजार आठ सौ रूपये वसूल किए हैं. वहीं, करीब 627 ग्राम चिट्टा भी पुलिस बीते साल में पकड़ा है.
वहीं, साल भर में 107 सड़क हादसों में 36 लोग काल का ग्रास बने. हलाकि बर्ष 2018 के मुकाबले में इन सड़क हादसों में कमी आई. डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए ठियोग पुलिस घर द्वार जाकर जनता, महिला मंडलों व स्कूली बच्चों समेत सभी को जागरूक करेगी. साथ ही प्रदेश सरकार ने ड्रग फ्री ऐप भी लॉन्च की है. जिसमें नशे से दूर रहने के अलावा किसी भी तरह को नशे का करोबार करने वाले व्यक्ति की सूचना दी जा सकती है.