ठियोग:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 प्रेमघाट से रहीघाट तक सड़क मरम्मत कार्य के कारण आज रात 11 बजे से सुबह 5 आवागमन बंद रहेगा. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 5 की सड़क बारिश के कारण टूट गयी है, जिसके वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. SDM ठियोग मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के चलते सड़क टूट गयी. जिससे सड़क बंद होने के कगार पर है. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि सड़क पूरी तरह बंद न हो इसके लिए सड़क की मरम्मत किया जाना है. आज रात सड़क मरम्मत कार्य के चलते राजमा्ग बंद किया जा रहा है.
ठियोग राष्ट्रीय राजमार्ग आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा बंद, जानें ट्रैफिक प्लान
ठियोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बारिश के कारण टूट गई है. जिसे मरम्मत किया जाना है. इसके चलते आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राजमार्ग बंद रहेगा. इसको लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. ताकी लोगों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
ट्रैफिक को किया जा रहा है डायवर्ट:एसडीएम ने कहा सड़क की मरम्मत को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है. जिसे यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो. आपको बता दें कि सड़क की मरम्मत कार्य के चलते ये फैसला लिया गया है. इस बारे में लोगों को आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है, जिससे कोई दिक्कत में न आये. नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार गाड़िया इस प्रकार चलेगी.
1. रोहड़ू, कोटखाई और चौपाल की ओर से शिमला आने वाले वाहन और शिमला से रोहड़ू, कोटखाई तथा चौपाल जाने वाले वाहन सैंज-धमांधरी-फागू रोड का इस्तेमाल करेंगे.
2. रोहड़ू, कोटखाई और चौपाल की ओर से सोलन और सोलन से रोहड़ू, कोटखाई तथा चौपाल जाने वाले वाहन वाया सैंज-बलग-सोलन रोड का इस्तेमाल करेंगे.
3. रामपुर से शिमला और शिमला से रामपुर जाने वाले वाहन वाया सुन्नी-बसंतपुर रोड़ का इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें:कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर NHAI ने हटाए 50 अवैध कब्जे, बजौरा तक की जाएगी कार्रवाई