शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हैं. जिला में हर रोज 30 से 40 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब दोबारा से शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार कर रही है.
अब डीडीयू में है ऑक्सीजन प्लांट
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को दोबारा से कोविड सेंटर बनाने का आग्रह किया गया है, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर यहां मरीजों का इलाज किया जा सके.अब दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया है. ऐसे में यहां पर कोविड मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. ऐसे में अब दोबारा से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ओपीडी बंद हो सकती है.